ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक निजी बस हादसे का शिकार हुई है. मंडी से धर्मपुर रूट पर जा रही ठाकुर कोच की बस बरोटी से पहले मलौन नामक जगह पर हादसे का शिकार हुई है.
हालांकि, गनीमत रही कि बस में सवार किसी भी सवारी को गंभीर चोट नहीं आई है. फिलहाल, धर्मपुर पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, ठाकुर कोच बस मंडी से धर्मपुर रूट पर चलती है. यहां पर बुधवार करीब साढ़े नौ बजे बस बरोटी से एक किमी. पहले मलौन में सड़क से पलट गई. मलौन के रहने वाले प्रवीण ठाकुर ने बताया उनके घर के ठीक सामने यह हादसा हुआ है. जहां हादसा हुआ है. वहां पर सड़क ठीक है. लेकिन किसी तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि बस में 15 से 20 लोग सवार थे.
उन्होंने बताया कि बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं. किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है. रोज सुबह छह बजे के करीब यह बस मंडी से धर्मपुर के लिए चलती है.
मंडी धर्मपुर में हाईवे का हाल खराब..
गौरतलब है कि मंडी से जालंधर के लिए नेशनल हाईवे का निर्माण चल रहा है. यहां पर कोटली से लेकर धर्मपुर और फिर आगे सरकाघाट तक हाईवे की हालत बेहद खराब है. बरसात में तो यह रोड कई दिन बंद रहा था.
