ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में चल रहे श्री चिंतपूर्णी माता महोत्सव के पहले दिन ही ऐसा हंगामा मचा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को स्टेज पर खड़े होकर एसपी ऊना को लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल करने के लिए निर्देश देने पड़े। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। भीड़ अपेक्षा से अधिक पहुंचने के कारण स्थिति चुनौतीपूर्ण हो गई। सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को भीड़ नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
दरअसल चिंतपूर्णी माता महोत्सव के पहले दिन प्रसिद्ध पंजाबी गायक बब्बू मान के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ ने सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चरमरा दिया। वीआईपी पंडाल के पीछे जमा लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और मंच पर चढ़ने की कोशिश करने लगे, जिससे हालात बेकाबू हो गए। इस अव्यवस्था के बीच उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंच से नाराजगी जताते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश सिंह को कानून-व्यवस्था संभालने के सख्त निर्देश दिए।
बता दें कि बब्बू मान के शो में हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा और आसपास के राज्यों से हजारों प्रशंसक उमड़ पड़े। मेला मैदान और पंडाल दोनों ही लोगों से खचाखच भर गए। प्रशासन द्वारा वीवीआईपी, वीआईपी और सामान्य दर्शकों के लिए की गई लेयर वाली बैठने की व्यवस्था दबाव में ढह गई। कई जगह बैरिकेड क्षतिग्रस्त हो गए, और धक्कामुक्की के दौरान दो युवक डीजे सेट पर चढ़ने से गिर पड़े, जो टूट गया। कई लोगों को मामूली चोटें आईं, जबकि पंडाल की एक बड़ी एलईडी स्क्रीन को भी भारी नुकसान पहुंचा।
अग्निहोत्री ने कहा, “ऐसी अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी साहब, भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात करें और किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ पर जीरो टॉलरेंस अपनाएं। महोत्सव धार्मिक आस्था का प्रतीक है, इसे हिंसा का मैदान नहीं बनने देंगे।” उन्होंने दर्शकों से शांतिपूर्वक उत्सव का आनंद लेने की अपील की, लेकिन भीड़ की उत्तेजना के आगे यह बेकार साबित हुई। इसके बाद बब्बू मान का कार्यक्रम निर्धारित समय से एक घंटे पहले ही समाप्त कराना पड़ा।
वीवीआईपी लॉज में बैठे अतिथियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस ने हंगामा शांत करने के लिए हल्का लाठीचार्ज का सहारा लिया, लेकिन भीड़ की संख्या इतनी अधिक होने से कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिला उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि अनुमान से दोगुनी भीड़ पहुंचने से चुनौती बढ़ गई। वहीं एसपी राकेश सिंह ने कहा, “उपमुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप हमने अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया है। अगले दिनों के लिए सीसीटीवी और ड्रोन निगरानी बढ़ा दी गई है।”
