आरजीबी कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी, प्रबन्धक के लिखित आश्वासन बाद खुला जाम..
ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)
नेशनल हाइवे-707 पर कमरऊ में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, जिसमें 11 साल के बच्चे की मौत हो गई हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने RGB कंपनी प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व चक्का जाम किया।
जानकारी अनुसार जिला सिरमौर में एक दर्दनाक हादसे के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 पर एक हाईड्रा क्रेन ने कमराऊ सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को टक्कर मार दी। खड़ी स्कूटी पर बैठा 11 साल का पार्थ पुत्र सुरेश कुमार निवासी खजियार तहसील कमरऊ जिला सिरमौर हाईड्रा क्रेन की टक्कर लगने के बाद टायर की चपेट में आ गया।
घायल पार्थ को स्वजन ने पांवटा साहिब सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने पार्थ को मृत घोषित कर दिया। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने 7 घंटे तक एनएच बंद रखा। ग्रामीणों द्वारा लगातार प्रदर्शन करते हुए मोर्थ, एनएच निर्माण में लगी कंपनी RGB प्रबंधन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।
वहीं, पुलिस और RGB कंपनी डायरेक्टर राहुल डे के मौके पर पहुंचने पर आक्रोशित लोंगो ने खूब हंगामा किया। पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने कम्पनी के साथ सड़क निर्माण को लेकर कुछ मांगें रखी। जिसको RGB कंपनी डायरेक्टर राहुल डे ने लिखित तौर पर दिया। तब जाकर देर शाम लोगों का आक्रोश शांत हुआ।
