Wednesday, January 7, 2026
HomeUncategorizedदुःखद : गिरिपार के शिलाई में दर्दनाक सड़क हादसा, मस्तभोज के 30...

दुःखद : गिरिपार के शिलाई में दर्दनाक सड़क हादसा, मस्तभोज के 30 वर्षीय युवक की मौ**त..

ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)

गिरिपार के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की उपतहसील रोनहाट में शनिवार शाम बाइक और पिकअप जीप की आमने-सामने टक्कर हो गई। टकराने के बाद बाइक उछलकर नीचे खड्ड में जा गिरी। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ये हादसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोनहाट के समीप मोड़ पर पेश आया। इस दर्दनाक दुर्घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मस्तभोज के नवीन कुमार (30) पुत्र आत्माराम निवासी कुमली, डाकघर शरली मानपुर, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। नवीन शिलाई से अपने घर की तरफ बाइक पर जा रहा था। बताया जा रहा है कि मोड़ पर तेज रफ्तार के चलते उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई। पिकअप से टकराने के बाद बाइक सीधे नीचे खड्ड में गिर गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत रोनहाट पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से खड्ड से शव को बाहर निकाला और शिलाई अस्पताल के शव गृह में भिजवाया। पुलिस के अनुसार रविवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पांवटा साहिब डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने दुर्घटना में युवक की मौत की पुष्टि की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments