Wednesday, January 7, 2026
Homeउपलब्धिHimachal: HAS परीक्षा परिणाम घोषित, सिरमौर की मेघा सिंह कंवर बनीं टॉपर..

Himachal: HAS परीक्षा परिणाम घोषित, सिरमौर की मेघा सिंह कंवर बनीं टॉपर..

ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही पूरे प्रदेश, विशेषकर सिरमौर जिले में खुशी और गर्व का माहौल बन गया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में मेघा सिंह कंवर ने प्रथम स्थान (टॉप रैंक) हासिल कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

मेघा सिंह कंवर सिरमौर जिले के राजगढ़ क्षेत्र के पझौता (Pajhotha) से संबंध रखती हैं। एक ग्रामीण एवं सीमांत क्षेत्र से निकलकर प्रदेश स्तर की प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करना उनकी असाधारण प्रतिभा, कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास का प्रमाण है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि सच्ची लगन और निरंतर प्रयास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों, शिक्षाविदों और शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सभी का कहना है कि यह सफलता न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह ग्रामीण और सीमांत क्षेत्रों की बेटियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।

लोगों ने आशा व्यक्त की है कि मेघा सिंह कंवर प्रशासनिक सेवा में रहते हुए ईमानदारी, संवेदनशीलता और जनसेवा की भावना के साथ कार्य करेंगी और विकास की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments