हिप्र. राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक सिरमौर निदेशक अश्वनी शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत..
ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)
हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (शाखा पावंटा साहिब) द्वारा अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में । Y C कैंप का आयोजन भंगानी में किया गया।
इसमें मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक सिरमौर निदेशक अश्वनी शर्मा व मनोज भारती AGM हि. प्र. रा. स. कृषि एवं ग्रामीण
विकास बैंक शिमला, संजय वर्मा इंस्पेक्टर सहकारी समिति, कृष्ण भंडारी थाना प्रभारी सिंघपुरा, मुकेश कुमार अधिकारी IFFCO, सही राम शर्मा शाखा प्रबंधक पावंटा साहिब, बिशन आजाद प्रबंधक नाहन, एच के टिटला प्रबंधक ददाहू, अनुज कुमार प्रबंधक शिलाई, पूजा सिंगला, रजनी धीमान, अरुण कुमार, अजमेर सिंह बैंक स्टाफ व स्थानीय लोग अतर सिंह, सरदार रणवीर सिंह भगानी, पृथ्वी सिंह, नैन सिंह, रमेश कुमार, रुपिंदर सिंह, सुरेश बंसल, सुमेंदर सिंह, संदीप कुमार, हसना ट्रक यूनियन पूर्व प्रधान, विपिन शर्मा, नीलम, गुलिस्तां, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, राजपाल, संगत सिंह, रूपेन्दर तथा लगभग 60 किसानो ने भाग लिया।

इस दौरान लोगो को बैंक की योजनाओ, नशा मुक्ति अभियान, साइबर क्राइम के बारे में अवगत किया गया। इसके अलावा IFFCO द्वारा इस उपलक्ष में प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया, जिसमे खाद तथा कृषि से
सम्बंधित आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी गयी।
