ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)
हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन (HMOA) की ऑनलाइन बैठक अध्यक्ष डॉ. राजेश राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश के सभी जिला शाखाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि डॉ. राघव के टर्मिनेशन को दोबारा निष्पक्ष जाँच उपरांत वापस लिया जाएगा। इसी आश्वासन को ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है।
हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि जैसे ही यह आश्वासन वास्तविक निर्णय में परिवर्तित होगा, तभी हमारी यह कार्रवाई पूर्ण रूप से समाप्त मानी जाएगी।
हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन (HMOA) के जिलाध्यक्ष डॉ पीयूष तिवारी ने बताया कि हम हिमाचल प्रदेश की सभी राज्य स्तरीय एसोसिएशनों का उनके निर्विरोध समर्थन के लिए हृदय से धन्यवाद करते हैं। आज से सभी डॉक्टर्स काम पर लौटेंगे।
