ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र का एक नन्ना मासूम PGI चंडीगढ़ में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा हैं। 6 साल का यह मासूम ब्लड कैंसर से जूझ रहा हैं। जिसका ईलाज करवाने के लिए परिजन दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं।
पीड़ित मासूम के पिता राजेन्द्र ठाकुर गिरिपार के कमरऊ गांव के साधारण परिवार से ताल्लुक रखते है। उन्होंने बताया कि बेटे के ईलाज में उनकी सारी सम्प्पति खर्च हो चुकी हैं। PGI डॉक्टरों ने अभी लगातार तीन माह तक ईलाज की बात कही हैं, जिसके चलते उन्हें तीन माह तक PGI चंडीगढ़ में ही बेटे को एडमिट रखना है।
उन्होंने कहा कि दवाइयों के खर्च के साथ साथ उनके ठहरने के लिए भी खर्चा उठाना पड़ रहा है। जो अब उनकी क्षमता से बाहर होता जा रहा हैं। उन्होंने सभी सोशल मीडिया के लोगों से अपनी क्षमता अनुसार सहयोग की अपील की हैं।
Google Pay: 9805809292
नाम: राजेंद्र ठाकुर
AC 35122991061
IFC cood SBIN0005974
Rajender singh
