Sunday, January 11, 2026
Homeउपलब्धिPaonta Sahib : कोटडी व्यास स्कूल बना स्पोर्ट्स हब, 54 बच्चे खेले...

Paonta Sahib : कोटडी व्यास स्कूल बना स्पोर्ट्स हब, 54 बच्चे खेले स्टेट व 15 ट्रॉफीया जीतकर बनाया रिकॉर्ड..

ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)

जिला सिरमौर की पंचायत कोटडी व्यास के स्कूल शहीद कमल कांत मेमोरीयल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने इस वर्ष 2025 मे सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए बहुत खिलाड़ियों को स्टेट व नेशनल लेवल तक पहुंचाया हैं।

– स्कूल के 54 छात्रों ने राज्य स्तर पर विभिन्न खेलों में भाग लिया है, जिनमें हैंडबॉल, योग, जुडो, रेस्टलिंग, एथलेटिक्स, रगबी, टेबल टेनिस और योग ओलिंपियाड़ शामिल हैं।

– स्कूल के 16 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार मे भाग लिया है व स्कूल का नाम रोशन किया।

स्टेट मेडलिस्ट व नेशनल प्लेयर्स..

हिमाचल रगबी व सिरमोर हैंडबॉल कैप्टन वाइस कैप्टन स्नेहा, महक ने खेलो इंडिया अस्मिता लीग उत्तराखंड में गोल्ड मेडल पाना खिलाड़ियों के लिए गर्व का विषय रहा है। वही, अंडर-19 गर्ल्स स्टेट गेम में भी सिल्वर मेडल सिरमौर जिला के लिए गर्व का विषय है। योग में स्टेट मे मैडलिस्ट हर्ष ने भी अपनी उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की। वही, अंडर 14 खिलाड़ियों मनीषा, प्रीती, प्रिया, परिस ने भी स्टेट व नेशनल मे पार्टिसिपेट पर खुशी जाहिर की व अपने माता-पिता व कोच को बधाई दी।

जिला स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक..

स्कूल के खिलाड़ियों ने जिला स्तर से लेकर राज्यस्तर ओर नेशनल लेवल पर 15 ट्रॉफी जीती हैं। जिनमें हैंडबॉल, योग, जुडो, रेस्टलिंग, एथलेटिक्स और रगबी, टेबल टेनिस शामिल हैं। ब्लॉक् स्तर पर इस वर्ष ट्रायल हुए नहीं तो ट्रॉफी की संख्या 25 से 30 पहुंचती।

इन उपलब्धियो पर पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, शिक्षाविद अजय शर्मा, समाजसेवी राजेश सोहल, मेरा गॉव मेरा देश एक सहारा संस्था संस्थापक डॉ अनुराग गुप्ता, प्रधान पुष्पा खांडुजा, एस एम सी प्रधान मानसिंह व सदस्यों सुमन, मुल्क राज, राजकुमार पवन, सर्वजीत, मीरा स्टॉफ शशि गुप्ता, चतर चौहान, किरण कपूर, ज्योति, बलदेव, लता किरण, ओमप्रकाश, राकेश कुमार ने भी खिलाड़ियों, कोच व प्रिंसिपल को बधाई दी है।

इस उपलब्धि पर कोच शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि छात्रों को वह विशेष तौर से बधाई देते हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण व अपने गुरु के मार्गदर्शन से ये उपलब्धियां हासिल की हैं। उनकी इस सफलता से स्कूल और गांव का नाम रोशन हुआ है। आगे भी नेशनल व उपर लेवल पर इसी तरह की सफलतता के लिए आशीर्वाद व बधाई देता हूँ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments