ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)
पुलिस उप मंडल पांवटा साहिब में नशा तस्करी की रोकथाम की निरंतरता में दिनांक 18/11/25 को पुलिस थाना शिलाई की टीम ने गश्त/नाकाबंदी के दौरान मुकाम फेडूवाला (शिलाई) के पास रोनहाट की तरफ से आ रही गाड़ी नम्बर HP01N 0502 जिसे चेकिंग के लिए रोक गया। जिसके अंदर क्रमशः तुला राम पुत्र गीता राम (चालक) उम्र 28 साल, रामचंद्र पुत्र गुमान सिंह उम्र 34 साल निवासी गांव बिंदला डा, मिल्ला तहसील शिलाई मौजूद थे।
जिस दौरान रामचंद्र उपरोक्त के पास रखे एक बैग को चेक किया गया, जिसके अंदर 1.584 kg चरस बरामद की गई। जिस पर दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना शिलाई में मामला दर्ज किया गया है और माननीय अदालत में पेश किया गया। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपियों का पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया गया हैं। मामले में गहन पूछताछ व जांच जारी हैं।
