Wednesday, November 19, 2025
HomeUncategorizedपांवटा साहिब में नशा तस्करों की धर पकड़ तेज़, शिलाई में 2...

पांवटा साहिब में नशा तस्करों की धर पकड़ तेज़, शिलाई में 2 आरोपी गिरफ्तार..

ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)

पुलिस उप मंडल पांवटा साहिब में नशा तस्करी की रोकथाम की निरंतरता में दिनांक 18/11/25 को पुलिस थाना शिलाई की टीम ने गश्त/नाकाबंदी के दौरान मुकाम फेडूवाला (शिलाई) के पास रोनहाट की तरफ से आ रही गाड़ी नम्बर HP01N 0502 जिसे चेकिंग के लिए रोक गया। जिसके अंदर क्रमशः तुला राम पुत्र गीता राम (चालक) उम्र 28 साल, रामचंद्र पुत्र गुमान सिंह उम्र 34 साल निवासी गांव बिंदला डा, मिल्ला तहसील शिलाई मौजूद थे।

जिस दौरान रामचंद्र उपरोक्त के पास रखे एक बैग को चेक किया गया, जिसके अंदर 1.584 kg चरस बरामद की गई। जिस पर दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना शिलाई में मामला दर्ज किया गया है और माननीय अदालत में पेश किया गया। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपियों का पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया गया हैं। मामले में गहन पूछताछ व जांच जारी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments