पुलिस थाना पांवटा साहिब में सोमवार को सूचना प्राप्त हुई कि देवीनगर पांवटा साहिब में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मार दिया है। जिस सूचना पर उप निरीक्षक रामनाथ मौका का मुआयना करने देवी नगर पांवटा साहिब पहुंचा।
जहा पर इस दौरान एक किराये के कमरे में एक महिला मृत पाई गई। मृतक महिला का नाम माला देवी पत्नी स्व. हरिप्रसाद निवासी सीतापुर उतर प्रदेश मालूम हुआ है। मृतका के साथ किराये के कमरा में करीब 10/11 सालो से एक व्यक्ति शिशपाल निवासी इस्माइलपुर हरियाणा रहता था, जिसने रात को नशा शऱाब की हालत में माला देवी के सिर पर कांच की बोतल से प्रहार करके मालादेवी को मौत के घाट उतार दिया।
मृतका के सिर से बहुत सारा खून निकल रहा था तथा मृतका का शरीर फर्श पर उल्टा पड़ा हुआ था। मृतका के सिर के पास शराब की टूटी हुई बोतल पडी हुई थी। जिस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में अभियोग संख्या 258/25 दिनांक 17.11.2025 अधीन धारा 103(1) BNS पंजीकृत हुआ है।
डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि दौराने तफ्तीश आरोपी शिशपाल को मौका से गिरफ्तार किया गया है। घटनास्थल का निरीक्षण SFSL की टीम द्वारा करवाया गया है। उपरोक्त अभियोग की जांच उप निरीक्षण मोहिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस थाना शिलाई द्वारा अमल में लाई जा रही है।
